
कजान/नई दिल्ली 23 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और चीन के बीच विवादों और मतभेदों को उचित ढंग से सुलझाने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इनसे शांति और सद्भावना में बाधा नहीं पहुंचनी चाहिए।
श्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग के साथ आज कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने माना कि भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की जल्दी ही बैठक होगी जिसमें सीमा क्षेत्रो में शांति और सद्भावना बनाए रखने के तरीकों की समीक्षा की जाएगी और सीमा के प्रश्न पर उचित और परस्पर स्वीकार्य समाधान ढूढा जाएगा।
इस बीच, कजान में दोनो नेताओं की बैठक के बारे में मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनो देशों के बीच 2020 में भारत-चीन सीमा पर उभरे विवादों के समाधान और सीमा पर गश्त का समझौता हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India