दंतेवाड़ा 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नये साल के पहले दिन आज यहां बस्तर की आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।
श्री बघेल ने इस दौरान माँ दन्तेश्वरी मंदिर की आगन्तुक पुस्तिका में लिखा कि माँ दन्तेश्वरी के दर्शन से एक सुखद अनुभूति मिलती है।
इस अवसर पर आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती फूलोदेवी नेताम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कमिश्नर बस्तर धनंजय देवांगन, आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर जगदीश सोनकर और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India