Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / रमन ने पत्रकार राजू तिवारी के निधन पर किया शोक व्यक्त

रमन ने पत्रकार राजू तिवारी के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 07नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।श्री तिवारी का आज गुजरात के नाडियाड स्थित एक अस्पताल में देहावसान हो गया।

डॉ.सिंह ने आज यहां जारी शोक सन्देश में छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी सुदीर्घ सेवाओं को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।उन्होंने श्री तिवारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

श्री तिवारी बिलासपुर के दैनिक नवभारत से जुड़े हुए थे और लगभग 35 वर्षों से पत्रकारिता के माध्यम से जनता को अपनी सेवाएं दे रहे थे।विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रहस्य-रोमांच की कथा कहानियों के लेखन और प्रकाशन से भी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी।