Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री मोदी कल जगदलपुर में करेंगे चुनावी सभा सम्बोधित

प्रधानमंत्री मोदी कल जगदलपुर में करेंगे चुनावी सभा सम्बोधित

रायपुर 08 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले चरण के विधानसभा चुनाव में कल जगदलपुर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी सुबह दिल्ली से रवाना होकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।यहां से हेलीकाप्टर से जगदलपुर रवाना होंगे।जगदलपुर में दोपहर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।इसके बाद वह वापस रायपुर आकर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी प्रधानमंत्री मोदी के सभा में शामिल होंगे।अपने चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव से जगदलपुर पहुंचेंगे,और जनसभा में हिस्सा लेकर शाम को फिर राजनांदगांव पहुंचकर रोड शो करेंगे।