जगदलपुर 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बस्तर में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।
श्री साहू ने जगदलपुर विधानसभा के लिए बनाए गए शहीद भगत सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्थित संगवारी मतदान केन्द्र, धरमपुरा में बनाए गए स्ट्रांग रुम तथा निर्मल विद्यालय में चल रहे मतदान अधिकारियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता से कार्य करते हुए निर्वाचन संबंधी दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए।उन्होंने मतदान अधिकारियों के डाक मतदान हेतु बनाई गई व्यवस्था का भी अवलोकन किया।उन्होंने धरमपुरा स्थित शासकीय महिला पालिटेक्निक कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम में पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस.भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई एवं श्रीमती पद्मिनी भोई साहू भी साथ थीं।