Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / उत्तराखंड: अगले पांच दिन में मौसम का रहेगा कुछ ऐसा हाल…

उत्तराखंड: अगले पांच दिन में मौसम का रहेगा कुछ ऐसा हाल…

मौसम के बदले पैटर्न का असर उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद भी दिख रहा है। आज (सोमवार) मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बारिश न होने की वजह से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। आने वाले चार-पांच दिनों में भी प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इन तीनों जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।