बलरामपुर में कृषि मंत्री रामविचार नेताम और भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बलरामपुर स्थित सिंदूर नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लिया।
कृषि मंत्री ने कहा कि छठ पूजा एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें श्रद्धालु नदी या तालाब के किनारे सूर्य देवता की पूजा करते हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि घाट की सफाई और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने भी इस अवसर पर घाट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने घाट पर उचित रोशनी, पानी की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा और वे शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना कर सकेंगे। इस मौके पर स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने मंत्री और जिलाध्यक्ष को घाट की स्थिति के बारे में जानकारी दी। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार श्रद्धालुओं की जरूरतों का ध्यान रखेगी और छठ पूजा को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। यह निरीक्षण स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे छठ पर्व को मनाने में सुगमता और सुविधा मिल सकेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India