Thursday , April 25 2024
Home / देश-विदेश / बिहार में रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से 18 ट्रेने रद्द

बिहार में रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने से 18 ट्रेने रद्द

पटना 29 अगस्त।बिहार में रेल पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के चलते पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन की डिब्रूगढ़ राजधानी सहित 18 रेलगाडि़यां आज भी रद्द हैं।राज्य में एक करोड़ 70 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 523 हो गई है।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 02 सितंबर तक प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच एक महीने का अनाज बांटने का निर्देश दिया है।इसके अलावा हरेक परिवार को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से छह हजार रुपये का नकद अनुदान भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी घट जाने के बाद प्रभावित इलाकों में पुनर्वास का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा।इसके लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया है।