Thursday , November 14 2024
Home / ब्रेकिंग न्यूज /  चार सीटों पर प्रचार की कमान संभालेंगे केजरीवाल, सीएम मान रहेंगे साथ

 चार सीटों पर प्रचार की कमान संभालेंगे केजरीवाल, सीएम मान रहेंगे साथ

पंजाब में चार सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोर्चा संभाला हुआ है। वह सभी हलकों में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। वहीं अब 9 नवंबर से पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल प्रदेश में सक्रिय होने जा रहे हैं। इस दौरान वह चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक और 10 नवंबर को गिद्दड़बाहा और बरनाला में चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके सीएम भगवंत मान उनके साथ रहेंगे।

आप पंजाब की तरफ से उनके चुनावी कार्यक्रमों व रैलियों की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। केजरीवाल के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पार्टी के सभी हलकों में प्रभारी और मंत्री पहले से ही एक्टिव हैं और सरकार के कार्यों को लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं। 

इसी तरह राज्य सरकार की तरफ से हाल ही में पंचायत चुनावों के बाद सरपंचों को शपथ दिलाने के लिए एक राज्य स्तरीय समारोह करवाने की भी तैयारी की जा रही है। लुधियाना में 8 नवंबर को यह चुनाव हो सकता है, जिसमें आप प्रमुख केजरीवाल हिस्सा लेंगे। इसके बाद ही वह उपचुनाव में प्रचार शुरू करेंगे। 


अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो अभी तक पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ चुनाव प्रचार से दूर है। जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मोर्चा संभाला रहे हैं। उन्होंने गिद्दड़बाहा में चुनावी सभाएं की हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से स्थानीय नेता चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं।