Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / चुनाव भाषणों में सेनाओं का उल्लेख करने पर आयोग से शिकायत

चुनाव भाषणों में सेनाओं का उल्लेख करने पर आयोग से शिकायत

नई दिल्ली 12 अप्रैल।कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के कथित रूप से अपने चुनाव भाषणों में सशस्‍त्र सेनाओं का उल्लेख करने पर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां कहा कि निर्वाचन आयोग को ऐसे भाषणों पर रोक लगानी चाहिए।

उन्होने कहा कि..बालाकोट के विषय में किस प्रकार से प्रधानमंत्री,सत्‍तारूढ पार्टी के अध्‍यक्ष,अन्‍य मंत्री बिना किसी हिचक के पहली बार भारत के 70-73 साल के इतिहास में इस प्रकार से हमारी सेना के सभी अंगों को राजनीति में खीच रहे हैं। हमने तुरंत इस पर रोक मांगी है, चुनाव आयोग से..।