Saturday , January 11 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / लुधियाना में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव खाली प्लॉट में फेंका

लुधियाना में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव खाली प्लॉट में फेंका

लुधियाना में अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। घटना का पता देर रात तब चला जब एक राहगीर ने खून से लथपथ शव देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक पवन कुमार (38) गिल रोड स्थित किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उदयपुर गांव का निवासी था। पेशे से ड्राइवर पवन को अपनी पत्नी के किसी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंधों का पता चल चुका था, जिस कारण दंपती के बीच आए दिन विवाद रहता था।

आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पवन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए उसे एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया।

थाना सदर के अधीन आने वाली चौकी मराडो के इंचार्ज, सब-इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पवन की पत्नी और उसके प्रेमी राजन को हिरासत में लिया है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले की जांच जारी है, और आगे की जानकारी पोस्टमार्टम और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सामने आएगी।