Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी गिरफ्तार

कर्नाटक में पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी गिरफ्तार

बेगलुरू 11 नवम्बर।कर्नाटक में केन्‍द्रीय अपराध जांच शाखा ने पूर्व मंत्री जी.जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार किया है।

रेड्डी को धन शोधन और नकदी के अवैध लेन-देन के मामले के मुख्‍य आरोपी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।राज्‍य पुलिस  रेड्डी और उसके सहयोगी मेहफूज अली पर इन आरोपों की जांच कर रही है कि उन्‍होंने प्रमोटर सईद अहमद फरीद के साथ नरमी बरतने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ सौदेबाजी के वास्‍ते एम्बिडेंट मार्किटिंग कंपनी से 57 किलोग्राम सोना लिया था।

पुलिस ने रेड्डी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।