जांजगीर चापा 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ.खूबचंद बघेल, मिनीमाता और बिसाहू दास महंत जैसे महान विभूतियों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था, नई सरकार के बनने से उनके द्वारा देखा गया सपना अब साकार हो रहा है।
श्री बघेल आज शिवरीनारायण महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को पृथक राज्य और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनने का सबसे पहला सपना डॉ.खूबचंद बघेल, मिनीमाता और श्री बिसाहूदास महंत जैसे महान विभूतियों ने देखा था। उनका सपना धीरे-धीरे वास्तविक रूप लेता गया और वर्ष नवम्बर 2000 में मूर्त रूप लिया।राज्य निर्माण के 18 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों और किसानों की सरकार आयी है।अब इन महान विभूतियों द्वारा समृद्ध छत्तीसगढ़ बनने का सपना साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार ने अपने गठन के पहले दिन से ही जनता की भलाई के लिए तेजी से कदम बढ़ाया है। नई सरकार के गठन होने के पहले घंटे मे ही 16 लाख 65 हजार किसानों का लगभग 6 हजार 230 करोड़ रूपये का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ कर दिया। इसी तरह धान की खरीदी 2500 रूपया प्रति क्विटंल के हिसाब से खरीदी की गई है। अब किसानों की चेहरों में मुस्कान आयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरीनारायण को तहसील बनाने की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है। सेटअप के अभाव में तहसील कार्यालय का काम-काज संचालित नहीं हो पा रहा था। अब शिवरीनारायण में तहसील कार्यालय का सेट-अप मंजूर हो गया है। अब यहां यथाशीघ्र तहसील कार्यालय का काम-काज संचालित होगा। शिवरीनारायण क्षेत्र के लोगों को राजस्व सहित अन्य शासकीय कार्यो के लिए तहसील कार्यालय नवागढ़ नहीं जाना पड़ेगा।