उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को बाल दिवस की बधाई दी है। इसी के साथ ही सीएम ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, इस मौके पर सीएम ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा, “आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! हमारी सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार लाकर, बच्चों को बेहतर अवसर और सुरक्षित भविष्य देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।” धामी ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनका वर्तमान सुरक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश, राज्य और समाज को खुशहाल बना सकते हैं।
वहीं,सीएम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India