नई दिल्ली 05दिसम्बर।पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश की व्यवस्था की हालात बहुत खऱाब बताते हुए इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
श्री चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में श्री अरविंद सुब्रमण्यम की चेतावनी को याद दिलाते हुए कहा कि इस सरकार के अतंर्गत पांच प्रतिशत विकास दर असल में पांच प्रतिशत नहीं है बल्कि 1.5 प्रतिशत कम है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर चुप रहते हैं।उन्होंने इसे अपने मंत्रियों के ऊपर छोड़ दिया है कि वे झांसा दें।इसका परिणाम यह निकला कि जैसा अर्थशास्त्री ने कहा, यह है कि सरकार अर्थव्यवस्था की अक्षम प्रबंधक बन गई है।
श्री चिदंबरम ने आईएनएक्स केस के बारे में कुछ कहने से इंकार किया।इस मामले में ही कल जेल में 106 दिन रहने के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद रिहा हुए है।आज वह संसद भी पहुंचे और राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। संसद परिसर में उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन भी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India