Tuesday , January 7 2025
Home / खास ख़बर / सीएम योगी के मंत्री मनोहर लाल मन्नू के ड्राइवर और पीएसओ को पीटा

सीएम योगी के मंत्री मनोहर लाल मन्नू के ड्राइवर और पीएसओ को पीटा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा था। गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में पीएसओ और ड्राइवर का बाइक सवार से विवाद हो गया। उसने अपने साथियों को बुलाकर दोनों के साथ मारपीट कर दी।

ग्वालियर में यूपी के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान उनके पीएसओ ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारा तो 15 से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पीएसओ और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। मामल में पुलिस ने 15 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय हाईवे पर बिलौआ के पास पहुंचे थे। जहां, स्थानीय बाइक सवार बंटी यादव का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया। इस दौरान बंटी यादव ने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ के साथ मारपीट कर दी। भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली।

बताया जा रहा है कि मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे। हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था। मंत्री की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से पीएसओ और ड्राइवर का विवाद हो गया। दोनों के साथ मारपीट की गई। बाद में मंत्री मनोहर लाल ने बिलौआ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह, डीआईजी और आईजी मौजूद रहे। मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।