Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

मुबंई/रांची 20 नवम्बर।महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

    निर्वाचन आयोग से अब तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत से अधिक और झारखंड में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में और झारखंड की 38 सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए।झारखंड के पाकुड जिले की महेशपुर विधानसभा सीट पर 80 प्रतिशत से अधिक जबकि बोकारो में सबसे कम 50 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश संख्‍या में लोगों ने वोट डालें। राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि इन सीटों पर हार-जीत से ही सत्‍ता की राह का समीकरण तय होगा।

  जेएमएम और इंडिया गठबंधन के लिए पिछले चुनाव का स्‍ट्राइक रेट बरकरार रखने की चुनौती होगी। वहीं भाजपा को सत्‍ता की राह पकड़ने के लिए अपना ग्राफ बढ़ाना होगा। अब देखना है कि हेमंत सोरेन सत्‍ता की ताज को बरकरार रख पाते हैं या एनडीए को कामयाबी मिलती है।