Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु चक्रवाती तूफान गज के कारण 11 की मौत

तमिलनाडु चक्रवाती तूफान गज के कारण 11 की मौत

चेन्नई 16 नवम्बर।चक्रवाती तूफान गज आज सवेरे तमिलनाडु के तटों को पार करते हुए इस समय डिंडिगल क्षेत्र में केंद्रित है।तूफान  कमजोर पड़कर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।

मुख्यमंत्री इडापड्डी के. पलनीसामी ने बताया कि तूफान के तटवर्ती क्षेत्र से गुजरने के बाद 11 लोगों की मृत्यु हुई है।उन्होने बताया कि तूफान के कारण मरने वालों के परिवारों को सरकार दस-दस लाख रुपये देगी।उन्होंने कहा कि तूफान से हुए नुकसान की बहुत जल्द समीक्षा की जाएगी और राहत सहायता के लिए इसकी रिपोर्ट केंद्र को पेश कर दी जाएगी।

तूफान के असर से कई तटवर्ती जिलों में वर्षा हुई है। तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई के पलनीसामी से बात की और तूफान गज से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।