Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा लाकडाउन

बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा लाकडाउन

पटना 14 जुलाई।बिहार में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक 16 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह फैसला राज्य में पिछले तीन सप्ताह के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालय बंद रहेंगे। सभी शैक्षिक संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।पटना उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप न्यायिक कार्यों से सम्बंधित कार्यालय काम करेंगे।सभी पूजा स्थान और धार्मिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी। लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक वाहनों के परिचालन के अलावा रेल और हवाई सेवा को लॉकडाउन से छूट रहेगी।

निर्माण सम्बंधी गतिविधियों की अनुमति दी गई है और इससे सम्बंधित दुकाने खुली रहेंगी। इसी तरह कृषि कार्य और सम्बंधित दुकानों को भी लॉकडाउन से छूट मिलेगी। इस बीच, राज्यों में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 853 हो गई है। 13019 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।