Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चक्रवात गज के प्रभाव से केरल में हो सकती है भारी वर्षा

चक्रवात गज के प्रभाव से केरल में हो सकती है भारी वर्षा

तिरूवंतपुरम 17 नवम्बर।भारतीय मौसम विज्ञान ने चक्रवात गज के प्रभाव से केरल में कुछ स्थानों पर इस सप्तांह के अंत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है।

मछुआरों को अरब सागर में और केरल तट से दूर न जाने की सलाह दी गई है। उन्हें कल और परसो दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में भी न जाने को कहा गया है।कल पथनमथिट्टा, अलप्पुकझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्कीग में अलग-अलग स्थायनों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई।

मौसम कार्यालय के अनुसार केरल, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और केरल तट से दूर तथा कन्याकुमारी में 30-40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।