फिल्मों में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अलग-अलग किरदारों की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में उन्होंने हॉरर कॉमेडी के कैरेक्टर का रोल शानदार ढंग से निभाया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को सफलता मिल रही है। इसके अलावा, रोमांटिक हीरो के तौर पर भी कार्तिक ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज बात उनके बचपन से जुड़े एक किस्से की कर रहे हैं, जब कार्तिक महज 4 साल की उम्र में खो गए थे।
बचपन में अक्सर सभी किसी न किसी जगह पर खो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा कार्तिक से जुड़ा हुआ भी है। सबसे पहले बता दें कि उनका रियल नाम कार्तिक तिवारी हैं। फिल्मी पर्दे के लिए उन्होंने अपने नाम को बदलकर कार्तिक आर्यन कर लिया।
4 साल की उम्र में खो गए थे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन जब 4 साल के थे तो करोल बाग के बाजार में खो गए थे। दरअसल, कार्तिक अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। उन्हें खोजने के लिए माता-पिता को पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक की तलाश में पूरे 4 घंटे का समय लगा था। आखिरकार वह मिल गए और उन्हें परिवार को सौंप दिया गया था।
डॉक्टर्स हैं कार्तिक के पेरेंट्स
कार्तिक आर्यन कपिल शर्मा के शो में कई बार फिल्म प्रमोशन के लिए आ चुके हैं। एक दफा वह अपने माता-पिता के साथ भी आए थे। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी और माता माला तिवारी दोनों प्रोफेशन से डॉक्टर हैं। कपिल के कॉमेडी शो में दोनों ने ही अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को खूब हंसाया था। वहीं, कार्तिक भी सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें अपलोड करते हैं।
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद करते हैं कार्तिक
इन दिनों कार्तिक आर्यन की लव लाइफ खूब चर्चा में हैं। बता दें कि विद्या बालन ने भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के दौरान उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को लेकर इशारा किया था। हालांकि, बेहद कम लोग जानते हैं कि कार्तिक का सीक्रेट क्रश हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India