तापसी कहती हैं, ‘मुझे किसी डायरेक्टर से काम मांगने में झिझक नहीं होती है, लेकिन नीरज पांडे के साथ मेरी अलग केमिस्ट्री है। मैं बार-बार उनके सामने आती रहती हूं, ताकि वह मुझे भूल न जाएं। मेरा चेहरा उन्हें याद रहे।’
‘हसीन दिलरुबा’ अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं। शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म ‘डंकी’ सुपरहिट हो गयी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए तापसी पन्नू ने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह फिर से निर्देशक नीरज पांडे के साथ काम करना चाहेंगी। तापसी ने नीरज पांडे के साथ ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ में काम किया है।
‘बेबी’ के निर्देशक से काम मांग चुकी हैं तापसी
तापसी पन्नू ने कहा, ‘मैं उनसे बार-बार मिलती रहती हूं और जब भी मिलती हूं तब कहती हूं, सर कुछ और करते हैं न। लोग क्या मैं खुद इंतजार कर रही हूं कि कब वह कोई फिल्म शुरू करें और मैं उस फिल्म का हिस्सा बन सकूं। मैं कितनी बार बोल चुकी हूं मुझे काम दे दो सर।’
नीरज पांडे के साथ फिर से काम करने चाहती हैं तापसी
डंकी’ स्टार तापसी ने आगे कहा, ‘शायद नीरज जी को लगता होगा कि मैं मजाक कर रहीं हूं लेकिन सच में मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं। ‘बेबी’ फिल्म में मेरा सिर्फ सात मिनट का रोल था। उन्होंने ‘बेबी’ के बाद मुझे ‘नाम शबाना’ में साइन किया। मैं बिलकुल नई थी और नीरज जी ने मुझे यह किरदार ऑफर किया था। मेरे लिए वह किसी सपने के सच हो जाने जैसा पल था।’
काम मांगने में नहीं झिझकतीं तापसी
अपनी बात को समाप्त करते हुए तापसी कहती हैं, ‘मुझे किसी डायरेक्टर से काम मांगने में झिझक नहीं होती है, लेकिन नीरज पांडे के साथ मेरी अलग केमिस्ट्री है। मैं बार-बार उनके सामने आती रहती हूं, ताकि वह मुझे भूल न जाएं। मेरा चेहरा उन्हें याद रहे।’ तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों में ‘फिर आयी हसीन दिलरुबा’ और ‘वो लड़की है कहां’ शामिल है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India