Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

रायपुर 23 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है और उसके प्रत्याशी सुनील सोनी भारी मतों से चुनाव जीत गए है।

     श्री सुनील सोनी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46082 मतों से शिकस्त दी।श्री सोनी को कुल 89059 मत तथा श्री शर्मा को 42977 मत हासिल हुए।इस सीट पर उप चुनाव भाजपा के श्री बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण करवाया गया था।इस सीट पर भाजपा का लगातार कई चुनावों से लगातार कब्जा रहा है।

       मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं इस जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं, चुनाव के प्रभारी श्री श्यामबिहारी जायसवाल, श्री शिवरतन शर्मा, भाजपा के सभी मंत्रीगण विधायकगण, पदाधिकारियों एवं पिछले कई दशकों से दक्षिण विधानसभा की सेवा कर रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को बधाई देता हूं। हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी जी को भी इस प्रचंड जीत की बहुत-बहुत बधाई। भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण के मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है मैं उनका बहुत-बहुत आभार करते हुए इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि जो विश्वास जनता ने किया है हम उस पर खरा उतरेंगे।