नई दिल्ली 01 नवम्बर।भारत और जर्मनी आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए आपसी और बहुपक्षीय प्रयास और तेज करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल से शिष्टमंडल की स्तर की वार्ता के बाद दिए वक्तव्य में कहा कि..विश्व की गंभीर चुनौतियों के बारे में हमारे दृष्टिकोण में समानता है।आतंकवाद और उग्रवाद जैसे खतरों से निपटने के लिए हम बायलेटरल और मल्टीलेटरल सहयोग को और घनिष्ठ बनाएगें..।
श्री मोदी ने कहा दोनों देश ई-मोबिलिटी, स्मार्ट सिटी, अंतर्देशीय जल मार्गों और पर्यावरण संरक्षण क्षेत्रों में अवसर जुटाने पर भी कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-जर्मनी संबंधों को मजबूत बनाने में पिछले 15 वर्ष में एंगेला मर्केल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एंगेला मर्केल ने कहा कि जर्मनी और भारत के बीच समझौतों से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने भारत को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति के लिए बधाई दी। इससे पहले पांचवें भारत-जर्मनी अंतर सरकारी परामर्श में दोनों देशों के बीच नई प्रौद्योगिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कृषि, तटीय प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India