भारत और कनाडा में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत पर आरोप लगाने के मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खुद ही फंस गए है। दरअसल अब स्थिति ऐसी आ गई है कि उन्हें अपने खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को ही अपराधी कहना पड़ गया।
ट्रूडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के मामले में झूठी जानकारी शेयर करने पर अपने अधिकारियों को अपराधी कहा है। बता दें कि कनाडा के एक प्रतिष्ठित अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की एक रिपोर्ट में निज्जर की हत्या के विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को जोड़ने वाला एक लेख प्रकाशित हुआ था।
‘मीडिया लगातार गलत स्टोरी छाप रहा’
इसके बाद हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़ी एक फर्जी रिपोर्ट सामने आने के बाद मीडिया में जानकारी लीक करने के मामले में जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “बदकिस्मती से हमने देखा है कि उन अपराधियों ने सीक्रेट जानकारी को मीडिया में लीक कर दिया। मीडिया लगातार गलत स्टोरी छाप रहे हैं।”
‘राष्ट्रीय जांच शुरू’
जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा, अपराधियों का मीडिया को जानकारी लीक करना गलत है। कनाडाई PM ने कहा, “विदेशी दखल को रोकने के लिए राष्ट्रीय जांच शुरू की गई है। इससे पता चला है कि अपराधी मीडिया में सीक्रेट जानकारी को लीक कर रहे हैं।”“कनाडाई नेता के रूप में मेरा प्राथमिक काम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखना है। पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी किया है और कई कठिन परिस्थितियों में कनाडाई लोगों को यहां और देश भर में सुरक्षित रखने और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है कि हम कानून के शासन के लिए खड़े हैं।”
ट्रूडो सरकार ने रिपोर्ट को किया खारिज
रिपोर्ट में एक अज्ञात सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पीएम मोदी को निज्जर की हत्या के बारे में पता था”। कनाडाई सरकार ने इसके बाद में स्पष्ट किया कि मोदी को निज्जर की हत्या से जोड़ने वाली विवादास्पद रिपोर्ट “काल्पनिक और गलत थी।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India