Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोवैक्सीन नही लगाने का निर्णय

महाराष्ट्र में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोवैक्सीन नही लगाने का निर्णय

मुबंई 11 मई।महाराष्‍ट्र सरकार ने कोवैक्‍सीन की सीमित उपलब्‍धता को देखते हुए अब यह वैक्‍सीन 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को नहीं लगाने का निर्णय लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए खरीदी गई लगभग तीन लाख खुराकें 45 से अधिक की आयु के लोगों के उपयोग के लिए दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 45 से अधिक के आयु वर्ग के करीब पांच लाख लोग, अपनी दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं।

श्री टोपे ने कहा कि कोवैक्‍सीन की दूसरी खुराक चार से छह सप्ताह के भीतर देना आवश्यक है, ताकि इसकी प्रभाव बनी रहे। महाराष्ट्र में अब तक 1 दमशलव 8 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 18 से अधिक के आयु वर्ग के लगभग साढ़े चार लाख लोग शामिल हैं।