चेन्नई 27 अप्रैल।हिन्द महासागर से सटे भू-मध्य सागर पर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। इसे उत्तर, उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए देखा गया है।
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले छह घंटों में यह प्रतिघंटे 18 किलोमीटर की गति से बढ़ा है और चेन्नई के दक्षिण पूर्व में करीब एक हजार 180 किलोमीटर क्षेत्र में और आंध्रप्रदेश में मछलीपट्टनम के दक्षिण, दक्षिण पूर्व में एक हजार 460 किलोमीटर के इलाके में केन्द्रित है। इसके अगले छह घंटों में चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाने की आशंका व्यक्त की गई है।
इसके बाद अगले 24 घंटों में इसमें और तेजी आने की संभावना है। अगले 72 घंटों में इसके श्रीलंका के तट की ओर बढ़ने के संकेत हैं और मंगलवार को तमिलनाडु के उत्तर और आंध्रप्रदेश के दक्षिण के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने की आशंका है।
सोमवार और मंगलवार को केरल के कुछ स्थानों में सामान्य से भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु के उत्तर और आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। मछुआरों को अगली चेतावनी तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India