
रायपुर/सुकमा 18 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर जिला पुलिस के तीन जवान घायल हो गए।
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाड़मडग़ू के सीआरपीएफ कैम्प से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम में पैर पडऩे से जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें डीआरजी के तीन जवान कोहराम तारा,सोढ़ी मुक्का एवं आसवीरा जख्मी हो गए।
तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।इनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India