Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / केजरीवाल दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से देंगे इस्तीफा

केजरीवाल दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से देंगे इस्तीफा

नई दिल्ली 15 सितम्बर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

    श्री केजरीवाल ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक  उन्हें जनता ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिन में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की बैठक होगी और पार्टी के एक नेता को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।

     उन्होने कहा कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, “जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।” सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में पिछले महीने जमानत मिली थी।

     श्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने हैं, लेकिन मेरी मांग है कि राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं।