बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। हाल ही में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कई हिंदुओं पर हमला किया गया।
हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा एतराज जताया, जिसके बाद अब बांग्लादेश की सरकार हरकत में आ गई है।
इस्कॉन पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
चिन्मय की गिरफ्तारी के बाद इस्कॉन मंदिर पर बैन लगाने की मांग की जा रही थी। अब बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफिफुल इस्लाम ने आश्वासन दिया है कि उनके देश में हिंदू पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी (इस्कॉन) पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है।
हिंदू समुदाय पूरी तरह सुरक्षित
हिंदू समुदाय पर बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर शफिकुल ने आगे कहा कि यहां हर हिंदू सुरक्षित है। सीएनएन-न्यूज 18 को दिए एक साक्षात्कार में शफिफुल इस्लाम ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार की झूठी खबरें फैलाई जा रही है और मेरा अनुरोध है कि कोई भी बिना जमीनी स्तर को जाने, गलत जानकारी साझा न करे।शफिकुल ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि पहले थोड़ी हिंसा हुई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India