Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में निजी बस के नदी मे गिरने से 30 मरे

कर्नाटक में निजी बस के नदी मे गिरने से 30 मरे

बेंगलुरू 24 नवम्बर।कर्नाटक के मंड्या जिले में एक प्राइवेट बस के वी. एस. नहर में गिर जाने से 30 लोगों की मृत्‍यु हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। चालक के नियंत्रण खो देने से यह बस बारह फुट गहरी नहर में जा गिरी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।