Sunday , October 12 2025

दिल्ली चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्लीवालों से ली राय, क्या है जरूरत…

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। उससे पहले आप, भाजपा और कांग्रेस सभी अपनी अपनी जमीन मजबूत कर रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा भी अपने अभियान पर है। शनिवार को दिल्ली के राजीव चौक के मेट्रो गेट नंबर 6 के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पहुंचे। जहां उन्होंने लोक अभियान के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव में पार्टियों के घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर नागरिकों की राय ली। साथ ही फीडबैक एकत्र करने के लिए एक सार्वजनिक सर्वेक्षण भी कर रहे हैं।