Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / हरियाणा: कैथल में धूमधाम से मनाई गई महाराजा शूर सैनी जयंती, सीएम नायब ने की शिरकत

हरियाणा: कैथल में धूमधाम से मनाई गई महाराजा शूर सैनी जयंती, सीएम नायब ने की शिरकत

हरियाणा के कैथल में महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जबकि पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश भर से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रशासनिक तैयारियां

कैथल के डीसी ने कार्यक्रम से पहले अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दूसरे जिलों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग और आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए संकेतक लगाए गए थे।