मुबंई 26 नवम्बर।आज मुंबई हमले की दसवीं बरसी है। इस अवसर पर मुंबई हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
2008 में आज ही के दिन दस सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकवादी अरब सागर के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए थे और शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले किये थे। इन हमलों में 166 लोगों की मौत हो हुई थी और तीन लोग घायल हुए थे।
दक्षिण मुंबई के पुलिस जिमखाना में आयोजित शोक सभा में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस और महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और पूर्व अधिकारियों ने भाग लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुम्बई हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।श्री कोविंद ने कहा है कि भारत न्याय सुनिश्चित करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुम्बई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कृतज्ञ राष्ट्र मुम्बई हमले के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ने वाले पुलिस और सुरक्षा बलों को नमन करता है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India