Monday , January 20 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / भोपाल: जालसाजों ने बिना OTP पूछे खाते से निकाले 4.50 लाख

भोपाल: जालसाजों ने बिना OTP पूछे खाते से निकाले 4.50 लाख

भोपाल के टीटी नगर में रहने वाले एक कर्मचारी के खाते से साइबर जालसाजों ने 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। जालसाजों ने इस मामले में न तो खाता धारक को फोन लगाया और न ही उनसे किसी प्रकार का कोई ओटीपी पूछा था। बैंक से मैसेज आने के बाद पीडि़त को रुपये कटने का पता चला। हालांकि वह जब तक कुछ कर पाते, उसके पहले बैंक से आए मैसेज भी अपने आप मोबाइल से डिलीट हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार टीटी नगर में रहने वाले केवलराम मालवीय पर्यटन विकास निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनका टीटी नगर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है। बीती 15 जुलाई की शाम करीब छह बजे केवलराम के मोबाइल पर बैंक की तरफ से दो मैसेज पहुंचे। मैसेज में पहली बार 4 लाख रुपये और दूसरी बार 50 हजार रुपये निकाले जाने की सूचना थी। रुपए निकलने से पहले उन्हें किसी भी व्यक्ति ने फोन नहीं किया और न ही किसी ने कोई ओटीपी पूछा। केलवराम ने अपने मोबाइल में किसी प्रकार का ऐप भी डाउनलोड नहीं किया था। ऐसे में एक साथ साढ़े चार लाख रुयपे निकलने पर वह परेशान हो गए। बाद में उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की थी। केवलराम ने शिकायत में बताया कि घटना के करीब एक सप्ताह पहले से उनके पास ओटीपी से जुड़े कुछ मैसेज आ रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी भी मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया था।

अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हुई रकम 

साइबर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि केवलराम के खाते से निकाली गई रकम कैनरा बैंक की उड़ीसा स्थित क्योडार शाखा और आईडीबीआई बैंक की पश्चिम बंगाल स्थित दक्षिण दीनाजपुर शाखा के दो खातों में ट्रांसफर हुई है। इस आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। घटनास्थल टीटी नगर होने के कारण केस डायरी टीटी नगर भेजी गई थी, जहां पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है।