Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मिताली से विवाद के बाद बीसीसीआई ने की कोच की छुट्टी

मिताली से विवाद के बाद बीसीसीआई ने की कोच की छुट्टी

मुम्बई 30 नवम्बर।भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की बल्लेबाज मिताली राज से विवाद के बाद महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार का अनुबंध आगे बढ़ाने से मना कर दिया है।

पोवार का कार्यकाल महिला वर्ल्ड कप टी-20 तक ही था, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता था। लेकिन मिताली राज से विवाद के बाद बीसीसीआई ने उन्हें कोच पद से हटाने का फैसला ले लिया।बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच पद खाली हो जाने के बाद उपयुक्त और इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मंगवाए हैं।

बीसीसीआई इस बात से भी नाराज है कि कैसे पोवार ने मिताली को सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया। जबकि मिताली ने बाहर किए जाने से पहले लगातार दो अर्धशतक लगाए थे और दोनों बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था।