Thursday , December 26 2024
Home / देश-विदेश / पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 22 आतंकवादी

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 22 आतंकवादी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिनों में तीन अलग-अलग अभियानों के दौरान कम से कम 22 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि छह सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने शनिवार को यह जानकारी दी

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि खुफिया-आधारित ऑपरेशन (आईबीओ) खैबर पख्तूनख्वा के टैंक, उत्तरी वजीरिस्तान और थाल जिलों में 6 से 7 दिसंबर तक हुए। टैंक जिले में, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सैनिकों ने गुल इमाम क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकाने पर प्रभावी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप नौ आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।

वजीरिस्तान में 10 आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया

उत्तरी वजीरिस्तान में कम से कम 10 आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया, जबकि तीसरी मुठभेड़ में, आईएसपीआर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने थाल जिले में एक चेक पोस्ट पर हमला करने के आतंकवादियों के प्रयास को विफल कर दिया, जिसके दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। हालांकि, भीषण गोलीबारी के दौरान छह सैनिक भी मारे गए, आईएसपीआर ने कहा, क्षेत्र में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान शुरू किया गया है।

प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने छह सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। हाल के महीनों में पाकिस्तान में ऑपरेटरों और अलगाववादी समूहों द्वारा आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि हुई है क्योंकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य ऑपरेटर संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसने सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए प्रेरित किया है।

97 प्रतिशत मौतें केपी और बलूचिस्तान में हुईं

थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में आतंकवादी हिंसा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में होने वाली मौतों में तेज वृद्धि देखी गई, जिसमें हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 328 घटनाओं में नागरिकों, सुरक्षा कर्मियों और अपराधियों सहित कुल 722 लोग मारे गए, जबकि 615 अन्य घायल हो गए। इनमें से लगभग 97 प्रतिशत मौतें केपी और बलूचिस्तान में हुईं।

पाकिस्तान में शिया-सुन्नी हिंसा रोकने के लिए संघर्ष विराम का एलान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में लंबी बातचीत के बाद शिया और सुन्नी कबीले अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं। प्रांतीय सरकार ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की।

ग्रांड जिरगा ने संघर्ष कर रहे पक्षों के बीच सहमति के लिए समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। जिरगा ने व्यक्तिगत संपर्क और सामूहिक बैठकों के माध्यम से बातचीत की। इसके बाद संघर्ष विराम पर दोनों पक्षों को राजी किया। क्षेत्र की शांति के लिए संघर्ष विराम की आवश्यकता थी।

बातचीत के दौरान कुर्रम में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। 21 नवंबर को यात्री वाहन पर घात लगाकर हुए हमले में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद कुर्रम जिले में तनाव पैदा हो गया। मारे गए यात्रियों में ज्यादातर शिया समुदाय के थे। इसके बाद शिया और सुन्नी कबीले के बीच हिंसा शुरू हो गई। हिंसा में अभी तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।