Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / मौसम विभाग ने 11 राज्यों को दी भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने 11 राज्यों को दी भारी वर्षा की चेतावनी

पुणे 29 अगस्त।मौसम विभाग के अगले 48 से 72 घंटों के बीच भारी से अति भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर सरकार ने 11 राज्‍यों राजस्‍थान, गुजरात, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गोवा, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भारी वर्षा एवं बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्‍थान, पश्चिमी मध्‍यप्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा के तटवर्ती क्षेत्रों और कर्नाटक के दक्षिणी भीतरी क्षेत्रों के घाट इलाकों में भारी और अति भारी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

उधर मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्‍य में बारिश की कमी के चलते फसलों के लिए एक आपात योजना बनाने का फैसला किया है।