नई दिल्ली 05 सितम्बर। रेलवे ने 80 नई विशेष यात्री ट्रेनों को 12 सितम्बर से शुरू करने की गोषणा की है।
रेलवे ने बताया कि नई गाडियों के लिए 10 सितम्बर(बृहस्पतिवार) से आरक्षण करा सकते हैं। ये रेलगाडियां देशभर में चल रही 230 रेलगाडियों के अतिरिक्त होंगी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि आरक्षण की मांग और प्रतीक्षा सूची पर रेलवे नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पडती है तो और रेलगाडियां जल्द शुरू की जाएंगी। परिक्षाओं और अन्य उद्देश्यों के लिए राज्य सरकारों के अनुरोध पर और रेलगाडियां चलाई जाएंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India