Tuesday , July 8 2025
Home / MainSlide / आतंकी हमले में सीआरपीएक का एक जवान शहीद,तीन घायल

आतंकी हमले में सीआरपीएक का एक जवान शहीद,तीन घायल

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 01 जुलाई।उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आज सवेरे केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ)के एक दल पर आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में तीन जवान घायल हो गये,जबकि हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। घायल जवानों को श्रीनगर के बेस अस्‍पताल ले जाया गया है।

इस बीच, सोपोर पुलिस ने हमले में तीन वर्षीय बच्‍चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया है।पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।