भिलाई 03दिसम्बर।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने स्मृति नगर जुनवानी स्थित अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल पर एक करोड़ 04 लाख का बिजली कनेक्शन काट दिया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दिनांक 03 दिसम्बर तक 25 लाख रुपए जमा करने के लिए शपथ पत्र दिया गया था।लेकिन प्रबंधन द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं किये जाने के कारण आज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल की बिजली कनेक्षन काट दी गई है।
हास्पिटल का कॉन्ट्रैक्ट डिमांड 900 के.वी.ए.है एवं प्रतिमाह बिजली का एवरेज बिल 15 लाख रुपए आता है।ज्ञात हो कि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा करीब 01 साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है।विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सप्ताह से दुर्ग शहर में बिजली काटने की कार्यवाही के दौरान सुपेला, वैशाली नगर, कोहका और रिसाली जोन में जांच की गई जिसके फलस्वरुप शहर के उपरोक्त जगहों पर कुल 730 डिफाल्टर उपभोक्ताओं की बिजली काटने की कार्रवाई की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India