Thursday , January 9 2025
Home / मनोरंजन / Black Warrant का दमदार टीजर हुआ जारी, खौफनाक जेलर बनने पहुंचा सुनील कुमार

Black Warrant का दमदार टीजर हुआ जारी, खौफनाक जेलर बनने पहुंचा सुनील कुमार

वेब सीरीज लवर्स के लिए साल 2025 बेहद खास होने वाला है। सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज पर काम कर चुके विक्रमादित्य मोटवानी एक जेल ड्रामा सीरीज ब्लैक वारंट लेकर आने वाले हैं। इसका दमदार टीजर नेटफ्लिक्स पर जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही, वेब सीरीज की रिलीज डेट से भी मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि सीरीज की कहानी में क्या कुछ दिखाया जाएगा।

ब्लैक वारंट सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ पर आधारित है। जिसमें एक नौसिखिए जेलर सुनील गुप्ता के संघर्ष को लिखा गया है। इसकी कहानी को ओटीटी पर दिखाने की जिम्मेदारी विक्रमादित्य ने उठाई है। इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का टीजर (Black Warrant Teaser Release) भी जारी हो चुका है। खास बात है कि इसमें कई ध्यान खींचने वाले दृश्य भी दिखाए गए हैं।

ब्लैक वारंट का टीजर हुआ आउट

टीजर की शुरुआत सुनील कुमार गुप्ता के इंटरव्यू से होती है। जिसमें वह जेलर की नौकरी का महत्व बताते हुए कहते हैं कि ‘यह नौकरी समाज की सबसे महत्वपूर्ण नौकरी में से एक है।’ इसके बाद जेल के अंदर काम करने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है। आमतौर पर माना जाता है कि जेलर का शारीरिक तौर पर मजबूत होना जरूरी होता है। इस सीरीज में बताया जाएगा कि कैसे सुनील कुमार गुप्ता खुद को बेहतरीन जेलर साबित करेंगे। 

टीजर में सुनने को मिले दमदार डायलॉग

किसी भी फिल्म या सीरीज को सफल बनाने मे उसके डायलॉग की भी अहम भूमिका होती है। ब्लैक वारंट के टीजर में कुछ ध्यान आकर्षित करने वाले डायलॉग भी सुनने को मिले। इनमें से एक यह भी है कि ‘कौन कहता है कि जेल कचरे की पेट्टी है, जेल तो सर्कस है।’ नेटफ्लिक्स पर टीजर सामने आने के बाद से ही यूजर्स अपनी एक्साइटमेंट लाइक और कमेंट के जरिए शेयर कर रहे हैं। 

नए साल के पहले महीने में रिलीज होगी सीरीज

ब्लैक वारंट के टीजर के साथ जानकारी दी गई है कि यह मोस्ट अवेटेड सीरीज 10 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि विक्रमादित्य मोटवानी इस वेब सीरीज पर काम शुरू करने के दौरान से ही काफी एक्साइडेट थे। अब आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि उनकी मेहनत कितनी हद तक सफल हो पाई है।