Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश /  कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट

 कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट

कश्मीर के मैदानी इलाके लगातार शुष्क दौर से गुजर रहे थे लेकिन गुरुवार को निचले इलाकों में पहली बर्फबारी हुई। साथ ही हिमाचल के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। यही वजह है उत्तर भारत में सर्दी ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। दिल्ली-यूपी में शीतलहर काफी तेज चल रही है, धूप निकलने के बावजूद ठंड काफी हो रहीह है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश का दौर चल रहा है, इन राज्यों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

दिल्ली में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी
पहाड़ों की तरफ से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शीत लहर जैसी स्थिति रही और न्यूनतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले भी 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे तीन वर्षों के दौरान दिसंबर में बृहस्पतिवार की सुबह अब तक सबसे अधिक ठंड रही।

पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, यूपी में लुढ़का दो डिग्री पारा
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून की राह पर चलते हुए लगभग दो हफ्ते की देर से सर्द मौसम की वापसी होगी। मतलब जनवरी के बाद सर्दी का ढलान शुरू हो सकता है। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते उत्तर भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह तक सामान्य से ऊपर तापमान था, लेकिन पहाड़ों में जब मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आया तो दूसरे सप्ताह से सर्दी की शुरुआत हुई।

पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी
स्काइमेट का मानना है कि आगे आठ-दस दिनों तक कोई अन्य विक्षोभ नहीं आने जा रहा। फिर भी पहाड़ों में बर्फबारी जारी रहेगी। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मैदानी राज्यों में तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन जैसे ही बर्फबारी का असर कम होने लगेगा वैसे ही सर्द हवाएं गर्म होने लगेंगी।

इन राज्यों में भी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने दिल्ली-यूपी के साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पंजाब के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर में कोहरा छाया रहेगा। दक्षिण के तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है।