Friday , May 17 2024
Home / MainSlide / खड़गे ने दिवंगत कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को दी श्रद्धांजलि

खड़गे ने दिवंगत कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को दी श्रद्धांजलि

भाटापारा 28 सितम्बर।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में हरित क्रान्ति के जनक माने जाने वाले महान कृषि वैज्ञानिक एम.एम,स्वामीनाथन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

    श्री खड़गे ने आज यहां आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में स्वामीनाथन को याद करते हुए कहा कि मैं उनके बहुत करीब रहा, उनका जाना बहुत दुःखद है। भारत में हरित क्रांति के जनक थे। उनका देश के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री खड़गे ने सम्मेलन में दो मिनट का मौन धारण कर डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी।

     उन्होने कहा कि..हरित क्रान्ति लेकर वह आए, कृषि यूनिवर्सिटी का उन्होंने मुझे मेंबर बनाया था। स्वामीनाथन जी उस वक्त हमारे कृषि के प्रमुख थे। रिसर्च स्टेशन के प्रमुख थे। हिंदुस्तान में ही नहीं, पूरे दुनिया में उनका नाम हुआ।वे फादर आफ ग्रीन रिवोल्यूशन थे। उनकी प्रशंसा इंदिरा जी ने भी की। राजीव जी ने भी की। राज्यसभा में सांसद रहे..।

      श्री खड़गे और सम्मेलन में मौजूद सभी ने डा. स्वामीनाथन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।