Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / भजन गायक किशन भगत पहुंचे महाकाल के दरबार

भजन गायक किशन भगत पहुंचे महाकाल के दरबार

महाकाल के दरबार में पहुंचे भजन गायक किशन भगत ने बताया कि आने वाले दिनों मैं मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं भजन की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं, जहां पर आज इस गाने की कुछ शूटिंग भी की गई है।

कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में शनिवार को प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर भगवान का पूजन किया। इसा दौरान उन्होंने अपना आने वाला नया भजन मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं… बाबा को सुनाया।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने पहले बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने नए आने वाले भजन की सफलता की कामना बाबा महाकाल से की।

मीडिया से चर्चा करते हुए भजन गायक किशन भगत ने बताया कि कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में मैं सदैव आता रहता हूं। आप सभी के प्यार के कारण, मुझे महाकाल की गुलामी मेरे काम आ गई, ना कोई मैसेज ना कोई कॉल भजन से प्रसिद्धि मिली। आने वाले दिनों मैं मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं भजन की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं, जहां पर आज इस गाने की कुछ शूटिंग भी की गई है। शूटिंग के लिए उज्जैन के साथ इंदौर के भी कुछ कलाकार बाबा महाकाल के दरबार में आए हैं।