नई दिल्ली 09 दिसम्बर।केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनावों में एक महागठबंधन बनाने पर विचार के लिए कल यहां प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक होगी।
मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होने वाली इश अहम बैठक को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू बैठक ने आहूत किया है।उन्होंने सभी गैर-भाजपा दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है।बैठक में केरल, ,कर्नाटक,पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।इस बैठक में बसपा प्रमुख मायावती ने शामिल होने से पहले ही इंकार कर दिया है,जबकि समाजवादी पार्टी का रूख अभी स्पष्ट नही है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी बैठक में सामिल होने दिल्ली पहुंच गई हैं। वहीं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India