Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / नक्सलियों के विस्फोट से ट्रक उड़ाने से छह सुरक्षा कर्मी घायल

नक्सलियों के विस्फोट से ट्रक उड़ाने से छह सुरक्षा कर्मी घायल

बीजापुर 14 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर एक ट्रक उड़ाए जाने से उस पर सवार सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)के चार जवानों समेत छह घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव डियूटी खत्म होने पर बीएसएफ जवानों का समान लेकर लौट रही निजी ट्रक को नक्सलियों ने महादेव घाट में विस्फोट कर उड़ा दिया।विस्फोट इतना जोरदार था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

ट्रक में सवार बीएसएफ के चार ,राज्य पुलिस का एक तथा ड्राइवर कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इनमें दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।सभी घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।