Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

मुबंई 10 दिसम्बर।मोदी सरकार से तनातनी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री पटेल ने अपने इस्तीफे का कारण हालांकि निजी बताया है,लेकिन माना जा रहा है कि इसका मुख्य कारण सरकार से तनातनी है।पिछले माह से ही उनके इस्तीफा देने की अटकले लगती रही है,लेकिन उन्होने आज अचानक इस्तीफा देकर संसद के शीतकालीन सत्र के ठीक मोदी सरकार के सामने राजनीतिक मोर्चे पर भी चुनौती बढ़ा दी है।

श्री पटेल के रिजर्व बैंक के रिजर्व फंड को सरकार को देने सो कथित रूप से इंकार करने तथा इससे नाराज सरकार द्वारा सेक्शन सात का इस्तेमाल करने की बात करने को लेकर मतभेद गहराते जा रहे थे,जिसके कारण उन्होने इस्तीफा दे दिया।