Thursday , July 3 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा पर सोमवार को होंगे रवाना

राष्ट्रपति कोविंद तीन देशों की यात्रा पर सोमवार को होंगे रवाना

नई दिल्ली 07 सितम्बर।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों की यात्रा पर सोमवार को रवाना होंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव पश्चिम गितेश शर्मा ने आज यहां बताया कि राष्‍ट्रपति 9 से 17 सितम्‍बर के बीच आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्‍लोवानिया की यात्रा करेंगे।यात्रा के दौरान जलवायु परिवर्तन,स्‍वच्‍छ टैक्‍नोलोजी, भू-तापीय ऊर्जा, संस्‍कृति, पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में आपसी हित के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा।

राष्‍ट्रपति कोविंद स्विटजरलैंड में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 150वीं जयन्‍ती के अवसर पर बापू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।