Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / चन्द्रशेखर राव ने दूसरी बार ली तेलंगाना के मुख्यंमंत्री पद की शपथ

चन्द्रशेखर राव ने दूसरी बार ली तेलंगाना के मुख्यंमंत्री पद की शपथ

हैदराबाद 13 दिसम्बर।तेलंगाना राष्‍ट्र समिति(टीआरएस)के अध्‍यक्ष के.चन्‍द्रशेखर राव ने दूसरी बार तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिम्हन ने राजभवन के मैदान में एक सादे समारोह में श्री  राव के अलावा मोहम्मद महमूद अली ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 119 सदस्‍यों वाली राज्‍य विधानसभा के लिए समय से पूर्व कराये गये चुनावों में टी आर एस को दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिला है।

श्री राव ने शपथ लेने के बाद कहा कि पूर्ण मंत्रिमंडल का गठन अगले कुछ दिनों में किया जायेगा।